
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले में वर्षा का दौर कुछ धीमा पड़ गया है, किंतु नर्मदा के ऊपरी कछार में हो रही तेज वर्षा एवं उपरी कछार में बने बांधों के लगभग पूर्ण हो जाने के मद्देनजर छोड़े जा रहे पानी से हमारे जिले में भी नर्मदा का जलस्तर पुनः बढ़ सकता है । इसलिए नियुक्त नोडल अधिकारी अपनी उपस्थिति डूब प्रभावित ग्रामों में बनाए रखें एवं अभी भी ग्राम में रुके हुए रहवासियों को समुचित जानकारी देकर, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर भेजना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में उक्त बातें कही । इस दौरान कलक्टर ने समस्त नोडल अधिकारियों को जिले में विगत दिनों से जारी सतत् वर्षा एवं नर्मदा नदी बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर डूब प्रभावित ग्रामों में दी गई सेवाएं एवं ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर उनके पशुओं एवं सामान के साथ भेजने की कार्यवाही की भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि वह आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही अधिकारी करेंगे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रत्येक डूब प्रभावित ग्राम के नियुक्त नोडल अधिकारी से उनके ग्राम में की गई कार्यवाही, लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में आई परेशानियों, वर्तमान में डूब प्रभावित ग्रामों में रह रहे लोगों की जानकारी, उनकी मांगों समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि आगे के लेवल पर डूबने वाले ग्रामीणों को भी समुचित समझाईश देकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाये। जिससे आगे के दिनों में नर्मदा में बढ़ने वाले जल स्तर से कोई जन धन हानि ना होने पाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने वाहन प्रभारी एवं अस्थाई टीन शेड प्रभारियों से भी समुचित जानकारी लेकर निर्देशित किया कि नोडल अधिकारियों द्वारा उनकी मांग अनुसार वाहन उपलब्ध कराने में आगे भी इसी प्रकार तत्परता बनाए रखे। वहीं, टीन शेड प्रभारियों को पुनः स्मरण कराया गया कि इन अस्थाई टिन शेड में रह रहे लोगों को निःशुल्क खाने पीने की सुविधा के साथ-साथ उपलब्ध कराई गई निस्तार की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न आने पाये।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम राजपुर श्री वीर सिंह चौहान सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.