अस्पताल परिसर में स्वच्छता कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर नायक

जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की साप्ताहिक बैठक आयोजित

बैतूल, UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़/भोपाल।
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस.नायक ने जिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए पूरी सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि परिसर में कहीं भी अस्वच्छता नहीं दिखना चाहिए। स्वच्छता के कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री नायक गुरूवार को जिला अस्पताल में आयोजित चिकित्सकों की साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में उपलब्ध रिक्त स्थान का समुचित उपयोग किया जाए। इस दौरान उन्होंने क्लीनिकल प्रशिक्षण हेतु आने वाले नर्सिंग विद्यार्थियों की प्रशिक्षण व्यवस्था पर भी चर्चा की तथा इन विद्यार्थियों को बड़े शहरों के कार्पोरेट अस्पतालों में प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु भेजे जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief