सभी 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी, अन्य दलों के बागियों पर भी होगी नजर…
भोपाल : प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने आज प्रदेश मुख्यालय पर जनता कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की बैठक ली ! जिसमें सभी 27 सीटों पर सक्रियता के साथ चुनावी रण में शामिल होने की प्राथमिक रणनीति बनाई जाते हुए चुनाव प्रभारी विधानसभा वार नियुक्त किये गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने बताया कि राज्य के आगर-मालवा, सुवासरा, बदनावर एवं सांवेर विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रकाश चौहान एवं योगेंद्र सोनकर चुनाव प्रभारी, नेपानगर, मान्धाता, हाटपिपल्या सीट पर श्रीमती भावना सांगेलिया एवं अब्दुल कादर खान चुनाव प्रभारी, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, करेरा सीट पर अशोक कुमार त्रिपाठी चुनाव प्रभारी नियुक्त, मुरैना जिला अध्यक्ष संजय जोशी होंगे मुरैना एवं भिंड जिले की सीटों से प्रभारी, अशोकनगर, शिवपुरी जिले की सीटों का चुनाव प्रभार संगठन महामंत्री डॉ. आजम खान स्वयं देखेंगे ! नीमच, मंदसौर का प्रभार प्रदेश सचिव अजय संतोष पाल एवं मनोराज द्विवेदी देखेंगे .
उक्त सभी प्रभारीगणों को रूपरेखा के साथ फील्ड की जिम्मेदारी देते हुए अमित वर्मा ने पार्टी की इस टीम से कहा है कि प्रदेश की जनता खरीदने बेचने का तमाशे को देखकर त्रस्त है. किसानों की बेहाली, बेरोजगारी, भुखमरी से त्रस्त मध्यप्रदेश की जनता को तीसरे विकल्प का रास्ता दिखाकर प्रदेश में जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने हेतु जनता से सीधा संपर्क करने हेतु टीमें गठित की जायें !
प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी द्वारा आगामी 20 सितंबर से प्रदेश के चुनावी जिलों में बैठकें प्रारंभ की जा रही हैं.
चुनावी हैल्पलाईन जनता कांग्रेस :
09685164799, 09752198289
You must be logged in to post a comment.