जयवर्धन सिंह का ऐतिहासिक स्वागत, दावेदारों ने दिखाई ताकत

•••कांग्रेस नेता मलकीत सिंह संधु के फार्म हाउस पर उमड़ा जनसैलाब

भोपाल/अशोकनगर UPDATEMPCG. मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का अशोकनगर सीमा पर पीलीघटा जैसे ही प्रवेश हुआ सैकड़ों वाहनों से हजारों कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरी सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मलकीत सिंह संधु के अलावा अशोकनगर, मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से टिकट माँग रहे प्रत्याशीयो ने अपनी ताकत दिखाई. युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के अलावा आम जनता ने तहदिल से जोरदार और आत्मीय स्वागत किया. ऐतिहासिक स्वागत के कारण मुंगावली में एक बजे के स्थान पर शाम को 6 बजे पाँच घंटे की देरी से पहुंचे. अशोकनगर के कार्यक्रम के बाद जैसे ही पूर्व मंत्री का काफिला पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मलकीत सिंह संधु के फार्म हाउस पहुंचा वहां पर जो ऐतिहासक स्वागत के साथ-साथ कोरोना से बचने की भी पूरी सावधानी बरती गई. जो भी लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे, वो पहले सेनिटाइज होकर एवं मास्क पहनकर ही प्रवेश कर रहे थे. जो लोग फूलों की वर्षा कर रहे थे उन्होंने अपने हाथों में दस्ताने पहन रखे थे. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief