

हर तरह से भाजपा सरकार हाशिए पर..
भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है उनकी योजना, नियत ,कार्यप्रणाली सब जन विरोधी साबित हो रही है ! किसान बेहाल, बेरोजगारी चरम पर, जनता भ्रष्टाचार से पीड़ित!
प्रदेश में कोरोना महामारी भयानकता के चरम पर है भाजपा सरकार चुनावों में मस्त हो चुकी है ! प्रशासनिक हिटलरशाही चरम पर है जनता की शिकायतों पर इंसाफ़ करने वाला कोई नहीं है ! निर्दोष लोग बलि चढ रहे हैं इस भ्रष्टाचारी ढर्रै के और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी मौन बैठे हुये हैं ! मंत्री और अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं कहीं सैंपलिंग में गडबड चल रही तो कहीं अच्छे भले लोगों की संदिग्ध मौत की खबरें और वीडियो चल रहे !
मध्यप्रदेश सरकार बस लकीर के फकीर वाले अतिविश्वासी तर्ज पर चुनावी मोड में काम कर रही है !
वर्मा ने कहा कि हमारा प्रदेश की जनता से आव्हान है कि अपने दुख और क्रोध को संचित कर अपने लोकतांत्रिक हकों का प्रयोग करने हेतू अपनी आवाज बुलंद करें ! जनता ही जनार्दन है इस बात को भूल चुकी सरकार को जनता अपनी ताकत याद दिलाये ! वर्मा ने कहा कि हम वैसे तो इस उपचुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यदि कांग्रेस पार्टी हमारी ओर हाथ बढाती है तो हम इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ने के लिए कमलनाथ जी का साथ देने को तैयार हैं ! इस विषय पर हमने कमलनाथ जी को संदेश भेजा है जवाब की प्रतीक्षा है !
You must be logged in to post a comment.