फील्ड में उतारी टीम !
भोपाल/UPDATEMPCG. जनता कांग्रेस पार्टी यूं तो अभी अपने राजनीतिक कैरियर के चौथे वर्ष में ही चल रही है लेकिन ऐकला चलो के मुहावरे और कछुआ चाल में भरोसा रखकर चलने वाले इस राजनैतिक दल ने प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी के नेतृत्व और महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित वर्मा के निर्देशन में मजबूत नींव के साथ मध्यप्रदेश की राजनीति में ताल ठोंकने की तैयारी कर ली है ! विगत विधानसभा चुनावों 2018 में इक्कीस विधानसभा सीटों पर विधायक प्रत्याशी खड़े कर चुकी जनता कांग्रेस इस उपचुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने के लिए अपनी सियासी रणनीति को अंतिम रूप से अंजाम देने में जुटी हुई है! विगत दिनों प्रभारी नियुक्त हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादर खान एवं वरिष्ठ नेत्री भावना जी मांधता, नेपानगर, बदनावर, हाटपिपल्या सीटों के दौरे कर प्रत्याशी चयन पर मंथन कर रहे हैं ! प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी एवं संगठन महामंत्री आजम खान विगत दस दिनों से ग्वालियर में डेरा जमाये आसपास की सीटों पर अंतिम मंथन कर रहे हैं ! पार्टी के पूर्व सांसद प्रत्याशी रहे मनोराज द्विवेदी अनूपपुर सीट पर प्रत्याक्षी चयन को अंतिम रूप दे रहे हैं ! महासचिव अमित वर्मा के साथ अन्य दलों की बातचीत जारी है. साथ ही बागियों पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित करने के लिए जनता कांग्रेस की एक टीम के साथ वे स्वयं सतत दौरे पर है ! ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दृढ मंशा के साथ चुनावी रण में शामिल होने वाला यह राजनैतिक दल अपनी रणनीति से सबको चौंका सकता है !
जनता कांग्रेस हैल्पलाईन :
8871678817,
9685164799
You must be logged in to post a comment.