रजनीश अग्रवाल बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता

कमलनाथ के बहस वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का पलटवार
-बीजेपी ने 2008, 2009, 2013, 2014, 2018 और 2019 में जनता के बीच लगातार कांग्रेस को उधेडा और एक्सपोज करके रख दिया
-2019 के चुनाव में नकुल नाथ जी हारते हारते बचे हैं
-15 माह का कमलनाथ सरकार का कार्यकाल कुशासन और अराजकता का रहा है
-हम तो कह रहे हैं कि शिवराज जी के 5 महीने और कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल पर बात हो जाए, यह लोग दाएं बाएं ना हो मुद्दों पर आएं
-हमने जो जनता के सामने सवाल खड़े किए हैं यह उनका जवाब दें। News from UPDATEMPCG/ जयहिंद न्यूज/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief