
• अब्दुल सत्तार बने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
खरगोन : खरगोन विधानसभा चुनाव 2018 में जनता कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे अब्दुल सत्तार को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सत्तार ने भोपाल में पार्टी महासचिव अमित वर्मा द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त कर खरगोन वापसी पर पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के उत्थान एवं मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु वे समर्पित हैं. संपूर्ण प्रदेश में कार्यकारिणी गठन कर वे शीघ्र ही भोपाल में एक अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित कर मोर्चे की गतिविधियों का आगाज करेंगे. इस अवसर पर अब्दुल कादर, मोहसीन खान, मो. जावेद, शहजाद आलम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पार्टी महासचिव अमित वर्मा द्वारा पूर्व में घोषित उपचुनाव मुद्दे पर कहा कि हमारे कार्यकर्ता एवं अब विशेषकर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी सभी उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस एवं कमलनाथ जी के साथ हैं एवं प्रदेश में व्याप्त इस बड़बोली भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जनता को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं. गौरतलब है कि जनता कांग्रेस इन चुनावों में कमलनाथ एवं कांग्रेस को अपना समर्थन घोषित किये हुये है.
You must be logged in to post a comment.