भोपाल में क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक लेंगे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

https://www.updatempcg.com/
सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी भोपाल प्रवास पर. 5 – 6 नवंबर को आयोजित क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में करेंगे मार्गदर्शन। कोरोना के चलते कम संख्या में आयोजित हो रहीं बैठकें.

भोपाल – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव जी भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी 4 नवंबर से 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे । इस अवधि में वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी किंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते यह बैठक क्षेत्रश: आयोजित की जा रही हैं ।

 संघ की भौगोलिक रचना  के अनुसार पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं जिनमें से एक मध्य क्षेत्र भी है जिसकी बैठक 5 और 6 नवंबर को भोपाल में रहेगी । 

मार्च से नवंबर तक के कार्यों की करेंगे समीक्षा

यह बैठक बेंगलुरु के बाद से अब भोपाल में आयोजित की हो रही है ।   इस बैठक में संघ के मध्यक्षेत्र (मध्यभारत , मालवा , महाकोशल  और छत्तीसगढ़ ) की प्रान्त टोली , क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief