दीवाली फटाखों की बिक्री और उपयोग पर बैन लगे : अमित वर्मा

कोरोना युद्ध के चलते राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश सरकार भी ले फैसला..

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश में दीपावली पटाखों के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है !

वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही हृदय व श्वास रोगियों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. ऐसे में, दीवाली पर लोग आतिशबाजी से बचें. उन्होंने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाईसेन्स पर रोक लगाने के निर्देश जारी करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है! उन्होंने कहा राजस्थान गेहलोत सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी दीपावली, शादी व अन्य समारोह में भी आतिशबाजी को रोका जाए.

महासचिव वर्मा ने कहा कि जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली व स्पेन जैसे विकसित देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. कई देशों को तो पुनः लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ा है. हमारे यहां भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जाए, इसे देखते हुए हमें भी सावधानी बरतनी होगी.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief