जनता को उतना ही झुकाएं, जितने में वो टूटे नहीं…. अमित वर्मा राष्ट्रीय महासचिव जनता कांग्रेस

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री को संदर्भित अपने वक्तव्य में कहा कि आश्चर्यजनक स्थिति है कि चुनावों की रैलियोंं से कोरोना नहीं फैला, हजारों की तादाद में नेताओं की सभाओं में भाषण सुनने के लिये एकत्रित लोगों से कोरोना नहीं फैला ! हां स्कूल कॉलेज खुलने, होटल ढाबों पर रात्रिकालीन व्यवसाय करने से, रात में घूमने से कोरोना बढेगा यह माना जा रहा है जिसकी सतर्कता के नाम पर फिर से वही खेल शुरू हो चुका है जो जनता 6 महीने भुगत चुकी है !
जनता कांग्रेस महासचिव ने कहा की मुख्यमंत्री महोदय हमारा निवेदन है आपसे कि आप इस मध्यप्रदेश रूपी परिवार के मुखिया हैं स्वयं निर्णय लीजिये अपने विवेक से ! बाजारों की भीड़ का आकलन और अधिकारियों के आंकड़े क्या आपको सही सर्वेक्षण दे रहे हैं इस बात की गारंटी है कोई ?
एक बहुत बड़ा वर्ग प्रदेश का होटल, ढाबे, पान दुकान, छोटी छोटी रेस्टोरेंटो को संचालित कर अपना जीवनयापन करता है ऐसे में फिर से जल्दी बाजार बंद कर उनकी आजीविका पर आघात करना कहां की समझदारी है ! लोगों की भूख और जरूरत लॉ एंड आर्डर के नाम पर कम या ज्यादा कैसे हो सकती हैं इस बात पर विचार करे सरकार !
मास्क ना पहनने पर जुर्माना और दंडात्मक कार्यवाही जायज है लेकिन फिर से वही लठ्ठबाजी, राहगीरों पर डंडे बरसवाना क्या शोभा देता है ?

वर्मा ने कहा कि जनता कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करती है कि सतर्कता को प्राथमिकता बनायें ना कि बंदिशों को !
प्रदेश की जनता से आव्हान करते हुये वर्मा ने कहा कि सावधानी में ही जिंदगानी है आप सब मास्क और सैनेटाईजर का उपयोग करे, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, भीड़भाड से दूर रहे और प्रदेश सरकार के लॉ ऐंड आर्डर का पालन करें !

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief