
भोपाल : जनता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सिविल लाईंस में पत्रकारों से चर्चा कर अपना वक्तव्य जारी करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने तीन स्वरोजगार योजनाऐं बंद की, जिसमें बच्चों के लिये शुरू की गई 30 % अनुदान वाली स्वरोजगार योजना भी बंद कर दी है ! वर्मा ने बताया कि कृषकों एवं युवाओं को लुभाने के लिये मामाजी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना बंद कर दी हैं ! कोरोना काल में अलग अलग वजहों से नौकरी गंवाने वाले करीब 80 हजार लोगों ने इन योजनाओं के तहत लोन के लिए आवेदन किया था जिन्हे फारवर्ड करने हेतु प्रदेश सरकार के लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग विभाग के द्वारा मना कर दिया गया है संबंधित बैंको को ! ऐसे में कोरोना महामारी से तबाह हुआ बेरोजगार वर्ग दोहरी मार झेल रहा है !
महासचिव वर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार से सवाल किया है कि चुनावों के मुखपत्रों के विपरीत जाकर क्यों प्रदेश के युवाओं का भविष्य निगला जा रहा है, स्पष्ट करें मुख्यमंत्री महोदय कि आखिर आपने बेरोजगारी हटाने का वादा किया था या बढाने का..?
You must be logged in to post a comment.