
इलाज की परमीशन दें निजी चिकित्सकों को !
भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज जारी अपने वक्तव्य में बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री महोदय ने निश्चित रूप से कोरोना महामारी रोकथाम के लिए बहुत मेहनत की है उनके विचारों एवं कार्यप्रणाली से काफी हद तक प्रदेश के हालात सुधरे हैं , इसमें कोई संशय नहीं है !
लेकिन अब यह भी आवश्यक है कि पिछले 4 महीनों से चल रहे सिस्टम को थोड़ा बदला जाए ! जिसके लिए हमारी पार्टी जनता कांग्रेस की ओर से आपको सलाह है कि मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश में यह रविवार का लॉकडाउन भी समाप्त करें, जनता को अपने लोकतांत्रिक एवं मौलिक अधिकारों के साथ अपने हिसाब से जीने दिया जाए ! चिकित्सा पद्धति एवं कोरोना से लड़ने के लिए, अन्य संक्रमण से लड़ने के लिए प्रदेश में किसी भी प्रकार का चिकित्सकीय बैन नहीं लगाया जाए, जो भी बैन लगाए गए हैं दवाइयों एवं निजी चिकित्सकों पर से सारे बैन हटा लिए जाएं ! ताकि जनता अपने हिसाब से अपना इलाज स्वयं करा सके ! निश्चित रूप से इन बातों से प्रदेश में बहुत सुधार आएगा , व्यक्ति अपने स्तर पर अपना इलाज कराने के लिए स्वतंत्र होगा ! फिलहाल जो चिकित्सकीय पाबंदियां लगाई गई है उनसे जनता व्यथित है इस बात पर आप गौर करें , आप प्रदेश के मुखिया हैं आपको जनहित में फैसला लेने के लिए हमारी सलाह पर गौर अवश्य करना चाहिए..
वर्मा ने कहा कि हर छोटे बड़े गांव , कस्बे में हमारे द्वारा सर्वे के बाद यह पाया गया है कि निजी चिकित्सकों एवं स्थानीय चिकित्सकों को कोरोना एवं संबंधित संक्रमण के इलाज हेतु प्रतिबंधित किया गया है साथ ही फिलहाल कुछ दिनों से सर्दी, खांसी की दवाई भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है ! बारिश का सीजन है व्यक्ति भीग रहा है जिस कारण सर्दी होना स्वाभाविक है ऐसे में छोटा-मोटा इलाज करके स्वयं को ठीक करने वाले लोग भी आज सैंपल इन कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं ! यह सिस्टम गलत है इसमें सुधार लाना जाना चाहिए लाया जाना चाहिए !
जनता कांग्रेस का प्रदेश की जनता के बहुत बड़े वर्ग के साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन है कि इस मामले में वह शीघ्रता शीघ्र कदम उठाएं !
You must be logged in to post a comment.