अपने संगठन को मर्यादित आचरण सिखायें मोदी जी !
नई दिल्ली : जनता कांग्रेस डॉक्टर महताब राय ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने वकत्त्व में कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर समस्त देशवासीयों के बधाई एवं शुभकामनाएं ! साथ ही पीएम मोदी साहब को भी शुभकामनाऐं एवं जनता के हित में निवेदन के साथ हमारी जनता कांग्रेस पार्टी की ओर से एक लोकतांत्रिक सलाह है कि जब तक न्यायालय अपराध सिद्ध ना कर दोषी करार ना दे तब तक कोई आरोपी अपराधी करार नहीं दिया जा सकता ! मोदी जी भारतीय संस्कृति का मूल वाक्य रहा है कि अपराध से घृणा करो , अपराधियों से नहीं !
लेकिन आपके संगठन के ब्लॉक स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक की कुर्सी पर बैठे लोग यह भूलकर स्वयं को सर्वेसर्वा मानने की भूल कर रहे हैं ! वर्षभर पूर्व बल्लेबाजी करते युवा विधायक हों, या कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सुन लो रे, गाड़ दूंगा, खोद दूंगा , मकान तोड़ दूंगा जैसे शब्दों और डॉयलॉगबाजी करते नजर आते तो वहीं उनकी मंत्री महोदया कार्यकर्ताओं के साथ वनविभाग अधिकारियों से अभद्रता के साथ डकैती का आरोप झेलती नजर आयीं !
मोदीजी हमारा आपसे यही सवाल है कि क्या देशभर के भाजपाई स्वयं को जज और भाजपा कार्यालयों को कोर्ट समझने लगे हैं जो न्यायपालिका से बढकर बातें करने लगे हैं !
चाल, चरित्र और अनुशासन को मूल आधार मानकर चलने वाला आपका संगठन आज क्रोध, बदले और हिटलरशाही के रास्ते पर चलने लगा है ! आशा है आप अपने मेहनत से बने इस साम्राज्य को जनता की नजरों में बनाये रखने हेतू शीघ्र ही सुधार लायेंगे अपने संगठन के लोगों के आचरण में !
Dr.Mehtaab Ray
National President
Janata Congress.
New Delhi
You must be logged in to post a comment.