
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 124 वीं जयंती..
महू : UPDATE. जनता कांग्रेस महासचिव निवास महू पर देश के महानायक एवं स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती माल्यापर्ण किया जाकर मनायी गयी ! नेताजी सुभाष के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये अमित वर्मा ने कहा कि आज वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं को नेताजी सुभाष का अनुसरण कर अपना जीवन राष्ट्रवाद को समर्पित करना चाहिये ! जैसे नेताजी सुभाष ने संपन्नता त्यागकर देश प्रेम की खातिर पूरे विश्व में भारत की आजादी के लिए लड़ने का डंका बजाया था और देश की प्रथम आजाद हिंद सरकार की स्थापना कर डाली थी जिसे जापान, जर्मनी, इटली आदि दर्जन भर देशों में मान्यता प्राप्त थी ! सही मायने में देश को आजादी की सही राह पर ले जाने का श्रेय नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ही जाता है ! इस अवसर पर महू विधानसभा प्रभारी प्रकाश चौहान, भावना सांगेलिया, सचिन गुप्ता, राजेश कपूर, हेमंत वर्मा आदि कई कार्यकर्ताओं ने पुष्पों के साथ बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा महू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने हेतू मुख्यमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया !
You must be logged in to post a comment.