भावना मानवाधिकार संस्था एनएचआरएसजेसी की प्रदेश प्रमुख बनीं

महू : जनता के मौलिक मानवीय अधिकारों एवं सामाजिक न्याय क्षेत्र में संपूर्ण देश की अग्रणी एनजीओ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग राष्ट्रीय कार्यालय नईदिल्ली में आयोजित आठ दिवसीय कार्यशाला में ट्रेनिंग पूर्ण कर , शहर की सामाजिक कार्यकर्ता भावना सांगेलिया को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है !
गौरतलब है कि महू में भी संगठन द्वारा कई कार्य विगत वर्षों में किये गये हैं ! उनकी नियुक्ति पर प्रशंसकों के साथ साथ अमित वर्मा , सुनंदा वर्मा, रितु कुम्भालकर, हरीश गोखलानी, प्रकाश चौहान, विकास यादव , अजय संतोष कौशल, हेमंत वर्मा आदि ने बधाई देते हुये हर्ष व्यक्त किया है !!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief