अयोध्या मंदिर निर्माण : धनराशि के लिए कांग्रेस ने किया शंखनाद

खरगोन (मुकेश जायसवाल). जिले की कसरावद तहसील से कांग्रेस द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सहभागिता अभियान की शुरुआत
जानकारी के अनुसार विधायक सचिन यादव ने कसरावद के श्री राम मंदिर से किया महाअभियान का श्रीगणेश। किसानों मजदूरों और गरीबों की भी होगी एक एक रुपए की सहभागिता। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विधानसभा क्षेत्र कसरावद में कांग्रेस ने दान में सबकी सहभागिता महाअभियान की शुरुआत की प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सचिन यादव ने कसरावद के राम मंदिर से इस महाअभियान का श्रीगणेश किया। महा अभियान की शुरुआत करते हुए सचिन यादव ने पत्रकारों को बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विधानसभा क्षेत्र कसरावद के प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक की एक एक रुपए के दान से सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।और यह भी बताया कि दान में सबकी सहभागिता अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक गांव जाकर सभी की कम से कम एक एक रुपए की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए किसानों मजदूरों गरीबों से भी एक एक रुपए की दानराशि ली जाएगी।इस महा अभियान के दौरान सभी परिवार को यह भी एहसास कराया जाएगा की अयोध्या में भगवान के राम मंदिर निर्माण भी उनका भी योगदान रहे। दान पात्रों को सील करके उसमें दान राशि एकत्रित की जाएगी। अभियान के अंत में कसरावद में महा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं समेत और मीडिया के समक्ष दान पत्र खोले जाएंगे।राशि की गणना के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनाकर भेजा जाएगा।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief