इंदौर में मुख्यमंत्री ने कहा
मैंने कह दिया था “टाइगर अभी जिंदा है”
और अब टाइगर शिकार पर निकला है , शिकार भू माफियाओं का , शिकार चिटफंड कंपनियों का, शिकार नशे के कारोबारियों का, शिकार मां बेटी और बहन की जिंदगी को बदत्तर बनाने वालों का….
ये मैं हूँ…
यहाँ भाजपा की सरकार है
और
मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे है ।
[3/9, 20:41] UPDATE MPCG/JAIHIND NEWS: मैं नहीं चाहता कि लॉक डाउन जैसी स्थिती दोबारा बने
माफियाओ को लेकर बोले मुख्यमंत्री – प्रदेश में माफिया राज नहीं चलने दिया जाएगा
लव जेहाद को लेकर कहा- प्रदेश में प्यार तो चलेगा लेकिन लव जेहाद नहीं चलेगा
लॉक डाउन में मजदूरों की सहायता करने पर इंदौर कि जनता की करी प्रशंसा
मुख्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार भी मेडिकल सेंटर निर्माण में अपना योगदान निभाएगी
अधिकारियों से कहा, कि योगदान कैसे करना है वो मैंने कह दिया है।
मैने जो कहा अधिकारियों ने सुन लिया होगा, दोबारा कहने की जरूरत नही होगी
मैं आज कल इशारे ही करता हूं बाकी काम अपने आप हो जाता है
[3/9, 20:41] UPDATE MPCG/JAIHIND NEWS: मैंने देखा जिस समय कोरोना काल था मजदूर लॉकडाउन के कारण अपने घर लोट रहे थे।
सरकार ने अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था की हमने बसों का इंतजाम किया हमने मजदूरों को पैदल नहीं चलने दिया।
हमने इंदौर के राष्ट्रीय राजमार्ग ऊपर जो दृश्य देखा जब इंदौर वाशी भोजन चाय नाश्ते सरबत दवाइयां के लिए उमड़ पड़े थे पांव में जूते चप्पल नहीं थे मजदूर भाई बहनों को जूते चप्पल पहनाने का काम भी इंदौर वासियों ने किया।
और मुझे अभी भी पूरा विश्वास है आर्थिक क्षेत्र में सरकार काम करेगी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे उसकी रणनीति योजना रोड मैप ने बनाया और क्या बेहतर से बेहतर किया जा सकता है।
लेकिन बिना समाज के सहयोग के सारी चीजें मुझे अधूरी लगती है समाज के सकारात्मक साकार रूप का दर्शन आज यहां हो रहा है मुझे पूरा विश्वास है यह प्रकल्प यशस्वी होगा।
जो योजना हमने बनाई है वह निश्चित तौर पर पूरी होगी क्योंकि अगर संकल्प शक्ति मजबूत हो टीम की भावना हो श्रेष्ठ संस्कार हो तो दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं है जो ना किया जा सके।
मैं इस विकल्प के यशस्वी होने की ना केवल कामना करता हूं बल्कि यथासंभव सरकार पीछे रहकर अपना विनम्र योगदान देगी।
सरकार की जहां जरूरत होगी इस काम में पीछे नहीं रहेगी और जो मुख्यमंत्री ने कह दिया वह सब ने सुन लिया होगा अब दोबारा कहने की जरूरत ना पढ़नी चाहिए।
आजकल मैं इशारे ही करता हूं बाकी काम अपने आप हो जाते हैं।
मैं सोच रहा था मैं सवा साल में मुख्यमंत्री क्यों बन गया सवा साल का बीच में बनवास हुआ था।
अब समझ में आया भगवान ने मुझे न्याय दिलाने के लिए ही चौथी बार मुख्यमंत्री बनाया है।
मेरे बहनों और भाइयों मुझे किसी आवाहन और स्वागत की जरूरत नहीं है।
आपकी आंखों की चमक और चेहरे की प्रसन्नता, आपके होठों की मुस्कुराहट और दिल की उमंग, उत्साह से बड़ा मेरे लिए कोई उपहार नही हो सकता।
कल मध्यप्रदेश की विधानसभा में धर्म स्वतंत्र विधेयक पारित कर दिया गलत नियत से दवाकर, डराकर, फुसलाकर, बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की तो जिंदगी भर जेल में चक्की पिसवाऊंगा।
मेरे बहनों और भाइयों आज भी जो बात आई है ना सर इस टीम के साथ आपको आश्वस्त करता हूं।
यह मेरा धर्म है “तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा” आप हक़ की आपको दे रहे हैं।
यह राज धर्म है और राजधर्म का पालन किया जाएगा मैं सर कह रहा हूं “सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए बज्र ज्यादा कठोर”
मैं इंदौर के प्रशासन को बधाई देता हूं विशेषकर कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, चिंता मत करना।
मैं मुख्यमंत्री हूं, माफियाओं को तबाह कर दो किसी को छोड़ने की जरूरत नहीं है।
कल कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, कॉन्फ्रेंस है , इंदौर कलेक्टर 5 मिनट का प्रेजेंटेशन देना है।
इंदौर में किस तरह माफियाओं को साफ किया है इंदौर पूरा मध्य प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा मध्य प्रदेश के बहनों और भाइयों पूरे मध्यप्रदेश में जो अन्याय और शोषण के शिकार हुए हैं उन्हें न्याय मिलेगा।
और अन्याय भी कैसा ड्राइवर अध्यक्ष उपाध्यक्ष बन गए एक ही जमीन दूसरे को बैंच दी।
और आपत्ति की तो बब्बू, डब्बू, चब्बू अब ये कोई अब्बू, चब्बू नही बचेंगे।
सरकार अगर ठान ले तो काहे का डब्बू और काहे का चब्बू ये कोई नही बचेंगे।
बब्बू बाबी कोई भी हो गड़बड़ करने वाला गड़बड़ है और अपना काम न्याय दिलाना है।
You must be logged in to post a comment.