जबलपुर पुलिस ने प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

भोपाल, 09 मार्च 2021/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये हैं। इन निर्देशों के पालन में पुलिस, प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार कर उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 9 मार्च को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पुलिस बल, राजस्व एवं नगर निगम जबलपुर के अतिक्रमण दस्ते ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना रांझी अंतर्गत ग्राम मोहनिया में मस्ताना चौक निवासी जेनीफर बानो उर्फ जेनी बानो के द्वारा बाउंड्री वॉल एवं हॉल का अतिक्रमण हटाते हुए भवन जमीदोंज कर दिया।

जेनीफर बानो ने 6 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जा करते हुये 10 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य कर लिया था। इस भूमि की कीमत लगभग 60 लाख रूपए थी। इस प्रकार शासन की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया।

इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री श्याम चंदेल, थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय और उनकी टीम, आर.आई. श्री राजेन्द्र सेन, पटवारी श्री रूपेश ताम्रकार  और नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief