
10 मार्च,2021
आज वीसी प्रारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ मामलों में अच्छा कार्य हुआ है। जिन्हें न्याय मिला उनकी आंखों में चमक है। इंदौर प्रशासन को बधाई दी सीएम ने।वीडियो कांफ्रेंस में सीएस ,डीजीपी उपस्थित।
*सुशासन देने का बड़ा हथियार है ये वी सी
- इंदौर प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध बेहतरीन कार्य किया,कल खुशी देखी जिन्हे प्लाट मिल गए.
*भू माफिया भागते फिर रहा
- अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा।
बेहतर कार्य करने वाले प्रेजेंटेशन देकर अन्य को बताएं,ये व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय से प्रारंभ की वी सी द्वारा कार्यों की विस्तृत समीक्षा
सीएम ने वीसी में कहा
- जनता से फीड बेक लेने का मेकेनिज्म बनाया जा
रहा है। - कार्य कुशल पुरस्कृत होंगे
- सुशासन देना ही मूल उद्देश्य है
- अच्छे कार्य की प्रतिस्पर्धा हो
- परफार्मेंस बेहतर होगा इससे
*इंदौर स्वच्छता में प्रकाश स्तंभ है, अन्य नगरों के लिए प्रेरणा
*१२ मार्च को नगरोदय - योजनाओं की राशि ३१०० करोड़ अंतरित किए जायेंगे
- नगरोदय कार्यक्रम सरव्यापक रूप से हितग्राही जोड़े जाएं,सीएम ने दिए निर्देश।
*शहरी SHG को भी जोड़ें
*जल संंरचनाये विकसित हों: सीएम
*जलाभिषेक अभियान चलेगा
[3/10, 12:34] UPDATE MPCG/JAIHIND NEWS: सतना कलेक्टर ने सीएम को बताया कि उपार्जित खाद्यान का भुगतान न होने पर लापरवाही के दोषी पाए जाने पर सहकारिता निरीक्षक एम पी शर्मा को निलंबित किया गया।
[3/10, 12:34] UPDATE MPCG/JAIHIND NEWS: सीएम ने कहा
उपार्जन पश्चात सभी किसानों को
सौ प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए
एक भी किसान भी वंचित न हो
किसानों के पसीने को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
You must be logged in to post a comment.