महू को नगरपालिका बनाओ अभियान का नौंवा ज्ञापन प्रेषित

महू मुक्ति मोर्चा आंदोलन

महू : विगत छह वर्षों से महू को नगर पालिका बनाने की मांग लेकर कार्य कर रहे महू मुक्ति मोर्चा आंदोलन एवं जनता कांग्रेस स्थानीय इकाई द्वारा अब तक कुल आठ ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को दिये जा चुके हैं. इसी कड़ी में आज नौवां ज्ञापन कोविड महामारी सुरक्षा के चलते चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा पीएम मोदी एवं रक्षा मंत्री को प्रेषित स्थानीय एसडीएम कार्यालय महू को सौंपा गया है. जिसमें मोर्चा संयोजक एवं जनता कांग्रेस प्रमुख अमित वर्मा ने महू शहर के निष्कासित मतदाताओं को कैंट बोर्ड चुनाव महू में वापस जोडने की मांग, बोर्ड उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बजाये जनता के मतों से सीधे करवाने, महू के सिविल एरिया को बढाये जाते हुए नगरीय निकाय बनाने एवं गुजरखेड़ा, कोदरीया, धारनाका, किशनगंज को महू शहर में सम्मिलित करते हुए डॉ आम्बेडकर नगर नाम से नगर पालिका बनाने की मांग एक बार पुन दोहराई है. गौरतलब है कि वर्मा इस विषय पर विगत वर्षों में महू से लेकर नईदिल्ली तक कई मूवमेंट कर चुके हैं जिसमें विगत दिनों हाईकोर्ट से खारिज हुुई याचिका भी चर्चा में थी. अमित वर्मा के निजी सहायक हैमंत वर्मा ने यह ज्ञापन नईदिल्ली भेजे जाने हेतु एसडीएम कार्यालय महू को सौंपा.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief