भोपाल, 18 मार्च 2021/ UPDATE.पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने थाना हटा जिला दमोह के फरार आरोपी गोविंद सिंह पिता रब्बी सिंह निवासी हिनौता हाल गौपुरा थाना दमोह देहात, जिला दमोह को गिरफ्तार करनेया गिरफ्तार कराने पर अथवा गिरफ्तार कराने के लिए सही सूचना देने वाले को पचास हजार रूपये का नगद पुरस्कार देने की उद्घोषणा की है। पुरस्कार के संबंध में पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश भोपाल का निर्णय अंतिम होगा।
उल्लेखनीय है कि आरोपी गोविंद सिंह पिता रब्बी सिंह को माननीय द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हटा जिला दमोह द्वारा प्रकरण क्रमांक 30/2019 में 8 जनवरी 2021 को हत्या के प्रकरण में शामिल कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने 15 मार्च 2021 को इस आरोपी की गिरफ्तारी पर तीस हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की थी। पूर्व में जारी ईनाम आदेश को निरस्त कर मध्यप्रदेश पुलिस रेग्यूलेशन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर पुलिस महानिदेशक ने आरोपी गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पचास हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की है।
You must be logged in to post a comment.