मानसी त्रिपाठी को पीएचडी अवार्ड किये जाने पर एमसीयू के कुलपति ने दी बधाई

भोपाल UPDATE.माखनलाल चतुवेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश से स्टडी ऑफ डिफयूजन प्रोसेस ऑफ मोबाइल फोन विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि श्रीमति मानसी त्रिपाठी को दिये जाने का अनुमोदन किया गया हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्री के.जी सुरेश ने श्रीमति मानसी त्रिपाठी को इस अवसर पर बधाई दी। श्रीमति त्रिपाठी ने डॉ. पवित्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शोध कार्य पूर्ण किया है।
मानसी त्रिपाठी के शोध के दौरान विगत वर्षा में मोबाइल के उपयोग पर समाज के विभिन्न पहलुओं और जीवन शैली में मोबाइल की आदतों का सकारात्मक और नकारात्मक विषयों पर अपने रिसर्च पेपर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों ने प्रकाशित किये। श्रीमति त्रिपाठी ने यूजीसी नेट को 2018 में, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश से एमफिल 2011 में और एमएबीजे की डिग्री 2009 में प्राप्त की।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief