सोशल मीडिया के इनफ्लुएंसर मो.हैदर और सैयद अशरफ अली पचास हजार मास्क दान करने के लिए एक साथ आए आगे

पचास हज़ार मास्क दान करना बहुत ही नेक काम है और हमें इसके लिए योगदान करने की खुशी है।
हमारा देश कोरोना जेसी महामारी से लड़ रहा है और डॉक्टर, पुलिस सफाई कर्मचारी, जेसे योद्धा कोरोना से लड़ने में अहम योगदान दे रहें हैं साथ ही साथ मनोरंजन से लेकर राजनीति तक सभी क्षेत्रों के कई सार्वजनिक हस्तियों द्वारा योगदान दिया जारहा हें इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने भी देश हित मे योगदान देने का फेसला किया इंदौर, भोपाल, उज्जैन, कि सड़कों पर आम लोगों को मास्क वितरण किए गए
अशरफ कहते हैं- हमारा विचार ये हे कि मास्क लगा कर ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता हे इसका पालन सभी को करना चाहिए |
हैदर का कहना है– मुझे इस तरह की एक परियोजना के साथ जुड़े होने की खुशी है। सड़कों पर मास्क वितरण, और लोगों के साथ बातचीत करने से मुझे एहसास हुआ कि हमारे देश के लिए हम बहुत कुछ कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि अशरफ और मो.हैदर ने मध्यप्रदेश में ऐसा ही किया।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief