राज्य स्तरीय टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हो..

जब एक दिन में चुनावी कार्यक्रम हो सकता है तो टीकाकरण क्यों नहीं !

भोपाल : जनता कांग्रेस पार्टी महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय से जारी वक्तव्य में कहा कि उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन किया है कि प्राकृतिक आपदा कोरोना महामारी कोविड 19 के इस दौर में विगत वर्ष 2020-21 में आपके एवं मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा किये गए समस्त कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है, आपके द्वारा एक अच्छा नेतृत्व प्रदेश की जनता को प्राप्त हुआ है। लेकिन महोदय वर्तमान परिस्थितियों में जिस तरह से कोरोना लौटा है उसकी रोकथाम के लिये क्या लाॅकडाउन ही एक मात्र विकल्प है?परिस्थितियों का अवलोकन कर आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं कि प्रदेश की जनता एवं व्यापारीगण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में दोबारा लाॅकडाउन की मार मध्यप्रदेश की जनता झेल नहीं पाएगी। आप इस राज्य के सर्वसाधन सम्पन्न मुखिया हैं, हमारी सलाह है कि यदि युद्धस्तरीय टीकाकरण कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जाए जैसे मात्र एक दिन में पूरे प्रदेश में चुनाव कराए जा सकते हैं, उसी तरह सभी साधनों का एकसाथ उपयोग किया जाते हुए क्यों ना दो या तीन दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम प्रत्येक चुनावी क्षेत्रिय बूथ स्तर पर आयोजित किया जाए। जिससे कि प्रदेश की सम्पूर्ण जनता को टीका लगाकर सुरक्षित किया जा सके. इस कार्य हेतु निर्वाचन आयोग, चिकित्सा विभाग एवं आंगनवाडी कर्मचारियों के साथ-साथ समाजसेवी एनजीओ एवं संगठनों को जिम्मेदारी देते हुए एक या दो दिवसीय राज्यस्तरीय टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाए। आशा है आप हमारी इस सलाह पर ध्यान देते हुए आवश्यक निर्णय लेंगें।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief