कोविड दौर के चलते इस बार भी कोई समारोह नहीं !

जनता कांग्रेस का पांचवा स्थापना दिवस..

नईदिल्ली : कांग्रेस एवं अन्य दलों से अलग होकर सन 2017 में डॉ माहताब राय एवं अमित वर्मा के नेतृत्व में गठित हुई जनता कांग्रेस पार्टी आज देश के लगभग एक दर्जन राज्यों में अपना प्रभावी आगाज कर नींव रख चुकी है !
जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जन्मस्थली महू शहर से पार्टी की नींव रखी जाकर आज ही के दिन सन 2017 में इंदौर प्रेस क्लब से जनता कांग्रेस के गठन की घोषणा की गयी थी !
भय, भूख और भ्रष्टाचार मिटाने को दृढसंकल्पित और चापलूसी भरी अफसरशाही के खिलाफ हल्लाबोल को मूलमंत्र मानकर चलने वाली जनता कांग्रेस पार्टी ने पहला विधानसभा चुनाव हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 उम्मीदवारों के साथ, दूसरा मध्यप्रदेश में 22 उम्मीदवारों के साथ, तीसरा महाराष्ट्र में, चौथा बिहार में एवं पांचवा विधानसभा चुनाव बतौर निशर्त समर्थक टीएमसी वर्तमान प. बंगाल में उपस्थिति दर्ज की है ! लोकसभा चुनाव 2019 में भी जनता कांग्रेस द्वारा 12 प्रत्याक्षी रण में उतारे गये थे जिसमें धार महू लोकसभा क्षेत्र में लगभग छह हजार वोट उम्मीदवार ने प्राप्त किये थे !

फिलहाल उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों हेतू लखनऊ, प्रयागराज ,आगरा कार्यालयों पर अच्छीखासी चहलकदमी बनी हुई है , जहां यूपी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कठेरीया एवं प्रभारी विपिन त्रिवेदी लगातार संगठनात्मक गतिविधियां कर रहे हैं !

देश के वर्तमान राजनैतिक हालातों पर जनता कांग्रेस के वकत्व्य में बताया गया है कि फिलहाल इस महामारी की दौर गुजरने पश्चात आम जनता स्वयं ही फैसला कर लेगी की कौन सही है और कौन गलत ? संक्षेप में महासचिव अमित वर्मा ने देश की जनता को अपने संदेश में कहा है कि भावनात्मक आवेगों में लिये गये फैसले हमेशा गलत होते हैं यह जनता देख चुकी है आशा है अब जनता परिवर्तन कर देश को सही हाथों में सौंपने को कार्य करेगी !
फिलहाल कोविड महामारी के चलते स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं !

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief