लॉकडाऊन में जनता कांग्रेस के सेवाकार्य

भोपाल : जनता कांग्रेस पार्टी द्वारा आपदा महामारी के इस दौर में अपने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टैंसिंग एवं शासकीय गाईडलाइन का अनुसरण करते हुए अनुमति लेकर सेवाकार्य करने के लिए निर्देशित किया है ! प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने बताया कि इन सेवाकार्यों के तहत गरीब असहाय वर्ग के लोगों को भोजन पैकेट एवं राहत समाग्री उपलब्ध कराना, मास्क वितरण एवं वैक्सीन हेतू लोगों को प्रेरित करने के कार्य किये जायेंगे ! इस कार्य हेतु प्रदेश मुख्यालय भोपाल से संगठन महामंत्री डॉ. आजम खान द्वारा सभी जिलाध्यक्ष एवं नगर प्रमुखों को प्रत्येक नगर स्तर पर पांच लोगों की टीम की अनुमति लेने हेतु निर्देशित किया गया है !

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief