भोपाल : जब लोकतंत्रात्मक ढांचे को ताक में रखकर सत्ता, अफसरशाही और कथित मीडिया एक हो जाये ! विपक्ष की उपेक्षा और विरोधी का दमन करना मुख्य उद्देश्य बन जाये ! अफसर, मंत्री बेलगाम होकर मनचाहे तुगलकी काम करें तो इसे सरकार का फेल होना ही माना जाएगा ! यह टिप्पणी करते हुए जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय से जारी वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में महामारी चिकित्सा व्यवस्था अत्यंत दयनीय स्थिति में है ! कांग्रेस ,कमलनाथ और उनकी टीम इस समय अघोषित मौन व्रत धारण कर पता नहीं क्यों असहाय खड़ी जनता की दुर्दशा देख रही है ! जनता की बेहाली पर वकालत करने वाला कोई नहीं है !
मीडिया अधिकारियों के हिसाब से ही खबरें दिखा रही है मनमाने कंटेन्मैंट जोन, मनमाने आदेशों की भरमार लगा चुके हैं शिवराज सिंह जी आपके अफसर ! उदाहरण के लिए डॉ आम्बेडकर जन्मस्थली महू के सरकारी अस्पताल में सरकार की कोई व्यवस्था ना होने के कारण एक निजी समाजसेवी फाऊंडेशन का सहारा लेकर मरीजों के लिए दस दस हजार रू लेकर व्यवस्थाएं की गयी हैं जिसकी रसीद रोगी कल्याण समिति (सरकारी अस्पताल) के नाम पर दी जा रही है ! क्षेत्रीय विधायक मंत्री महोदया जनता के मध्य चंदा मांगती हुई खबरों में बनी हैं ! कुछ ऐसा ही हाल प्रदेश के सभी जिलों का है !

जनता कांग्रेस पार्टी माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सवाल करती है कि परिवर्तन क्यों नहीं कर रहे आप ? आपके जो अफसर और प्रभारी मंत्री नीतिगत रूप से गलत साबित हो रहे हैं उन्हे बदलकर जिम्मेदारी नये कंधो पर क्यों नहीं दी जा रही !
प्रदेश में जब सरकार कोरोना मरीज की आर्थिक सहायता करने में असक्षम है खुद का ईलाज खुद के खर्च पर ही हो रहा है तो उस पर प्रतिबंध कैसे लगा सकती है किसी भी प्रकार का ? बिना सोचे समझे बने कंटैंन्मेंट एरीया और व्यावसायिक दुकानें कामधंधे बंद करवाकर तो आप लोगों को तोड़ ही चुके हो , आपके धीरे धीरे बड़ने वाले इस लॉकडाऊन के साथ साथ जनता और व्यापारियों का किराया, बैंक ब्याज कर्जा भी बढता जा रहा है ! कम से कम अब उनको अपने हिसाब से जीने और इस संकट से उबरने की आजादी तो दे यह मप्र की भाजपा सरकार ! दिल्ली में सरकार की असफलता गिनाकर वाहवाही लूटने वाली भाजपा मध्यप्रदेश की भयानक असफलता क्यों भूल रही है ?
इंदौर जिले शहर और उसकी तहसीलों में परिवर्तन की आवश्यकता है आप अच्छे कप्तान तभी कहलायेंगे जब अपनी टीम में मोह को त्यागकर परिवर्तन करना आवश्यक समझेंगे ! जो असफल हैं उन्हे हटाओ और नये अफसरों को मौका दो ताकि बिना भेदभाव जनता की रक्षा हो सके ! वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय राजा वही अच्छा है जो अपनी बुराई बताने वालों की पहले सुने
You must be logged in to post a comment.