NEET, JEE इस कोविड काल में स्थगित हो परीक्षा कार्यक्रम


जागो सरकारो जागो, जिम्मेदारियों से मत भागो – जनता कांग्रेस

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय से जारी वक्तव्य में कहा कि कोविड महामारी से त्रस्त देश का युवा विद्यार्थी आज उस तैयारी में नहीं है कि उसे इस परीक्षा को आयोजित कर अपनी जिद पूरी की जाये। ना तो ट्रेनों का पता है ना तो आवागमन के साधन सुलभ हैं. होटलें, लॉज भी बंद हैं ! बाजार अभी भी अस्थिर है. कोचिंग सेंटर 6 महीनों से बंद पड़े हैं. फिर ऐसे में इस तरह की बातें सरकार को हिटलरशाही का ही दर्जा दे सकती हैं, यह लोकतांत्रिक निर्णय नहीं कहे जा सकते हैं । केन्द्र सरकार से हमारा यह सवाल है कि क्या आपने लॉकडाऊन के दौरान ऐसी कोई सुविधा दी है जो छात्रों को आप परीक्षा लेने की बात कर रहे हैं ! तालाबंदी, लठ्टमारी , बेरोजगारी और भुखमरी और आत्मनिर्भरता उपदेश के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला इस देश की जनता को। यह सत्य आप अस्वीकार कर सकते हैं लेकिन इस देश का लोकतंत्र देख रहा है सब। जनता कांग्रेस का निवेदन है केन्द्र सरकार से कि सब कुछ सामान्य होने तक इस तरह के कार्यक्रम स्थगित रखकर पहले विद्यार्थी और युवाओं को मानसिक रूप से तैयार होने दिया जाए, ताकि देश का विकास सही राह पर चले, मात्र जिंदा रहने को ही विकास मान लेने का यह हिटलरी तरीका बदले सरकार ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief