
डॉ. नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता
कोरोना से राहत भरी खबर है कि कोरोना के 7 हजार नए प्रकरण आए हैं जबकि 12233 लोग ठीक होकर गए हैं।
प्रदेश के 5 जिलों दतिया, भिंड, मुरैना ,अशोकनगर और गुना में कोरोना के 50 से भी कम केस दर्ज किए गए।
कल प्रदेश भर में 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं…
पॉजिटीविटी रेट में निरंतर गिरावट आ रही है अब यह 11% हो गई है तो हमारा रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी के आसपास पहुंच गया है।..
सुखद बात ये है कि 86 फीसदी से ज्यादा लोग होम आईसोलेशन से ठीक हुए है।
80 हजार लोग जो आज भी होम आईसोलेशन में हैं उनमे 95% लोगों से रोजाना संपर्क कर उन्हे लगातार सलाह दी जा रही है…
वैक्सीनेशन के द्वारा ही हम कोरोना की जंग को जीतेंगे।
स्लॉट बुक करने वालों से अनुरोध है कि वह स्लॉट बुक होने के बाद कृपया वैक्सीनेशन के लिए जाएं ताकि डोज खराब ना हो।
मध्य प्रदेश मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है जिसने गांव और पंचायत स्तर तक में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां बनाई है, गांव में लॉक डाउन लगाया है, गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए है।
गांव के लोगों में जागरूकता आई है और वे कोरोना के चयन को तोड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.