
भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय से सरकार पर जमकर आरोप कसते हुऐ इंदौर से प्रकाशित एक जिम्मेदार समाचार पत्र की हैडलाईन्स को आधार बनाकर सवाल किया है कि आखिर एक समाचार पत्र ने अपने शब्दों में लिखा है कि बैकलॉग को जोड़कर बढाई जा रही है मरीज संख्या और नई टेस्टिंग भी स्लो हो चुकी है ताकि संक्रमण दर यथावत बनी रहे ! गौरतलब है कि 5 % संक्रमण दर से कम पर शहर अनलॉक किये जाने हैं इसलिये समाचार पत्र में स्पष्ट लिखा है कि इंदौर भोपाल में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम नहीं किया जायेगा ! आदरणीय शिवराजसिंह जी आज इंदौर जिले, भोपाल के साथ साथ प्रदेश की जनता आपसे जानना चाहती है कि क्या मतलब हुआ इस बात का कि बैकलॉग जोड़े जा रहे और संक्रमण दर को कम नहीं किया जायेगा ?
You must be logged in to post a comment.