…और खुद उठाने लगे झूठी पत्तलें कलेक्टर साहब

दतिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर दतिया कलेक्टर बीएस जामोद ने प्रभात फेरी के दौरान यकायक रूककर सड़क पर पड़ी झूठी पत्तलें खुद उठाकर सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया। जब कमिश्नर एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं धर्मगुरुओं की उपस्थिति में स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी शहर से गुजर रही थी, तभी एक स्थान पर इधर-उधर बेतरतीब तरीके से पडी़ हुई झूठी पत्तलों की ओर बरबस कलेक्टर बीएस जामोद की नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत झूठी पत्तलों को समेटा और उन्हें उचित स्थान पर रखा। कलेक्टर को ऐसा करते हुए देखकर वहां मौजूद लोग भी झिझक गए। वे भी फौरन इस काम में जुट गए। कलेक्टर ने लोगों को समझाइश दी की वे इधर-उधर कचरा न फेंके और कहीं भी गंदगी ना करें। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief