स्वास्थ्य विभाग की औचक कार्यवाही : झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप, बीएमएस डॉक्टरों की क्लिनिक सील्ड

दतिया, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। जिला स्वास्थ विभाग की टीम ने कलेक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार के दिन शहर में औचक छापामार कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामार कार्रवाई की है। जिसके चलते शहर में कई संचालित वीएमएस डॉक्टरों की क्लीनिक पर पहुकर उनका उनका रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया और किस पद्धति से इलाज किया जा रहा है इसके बारे में जानकारी ली। बीएमएस डॉक्टरो द्वारा संचालित क्लीनिकों का रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर एवं इलाज किये जाने पर टीम द्वारा क्लीनिक को सील किया गया है। वही औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ विभाग की टीम बुंदेला कॉलोनी में जय हॉस्पिटल के नाम से चलाया जा रहे अस्पताल में आवश्यक कार्रवाई की। कार्रवाई में सामने आया कि एक पूरा का पूरा अस्पताल संचालित किया जा रहा है। जहां पर एक महिला मरीज भर्ती मिला था और ऑपरेशन करने के संसाधन मिले है। इस कार्यवाही से अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लीनिकों में हड़कंप मच गया है। कार्यवाही के दौरान नगर पालिका के नीचे ताराचंद क्लीनिक, झोलाछाप साधना क्लीनिक, अनामय क्लीनिक, जय हास्पिटल पर की गई कार्यवाही। कार्यवाही में सीएमएचओ पीके शर्मा, डॉ डीके सोनी, तहसीलदार दतिया भार्गव, पटवारी टीम में मौजूद रहे। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief