
• सुनील मालाकार
हरदा, जयहिन्द न्यूज़। हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा रविवार को आर.आई. संतोष पथोरिया के साथ ग्राम खेड़ा में आवेदक रमेश पटेल व अंगूर कोटवार की भूमियों के पूर्व हुए सीमांकन के उपरांत न्यायालय तहसीलदार हंडिया में म.प्र.भू.रा.संहिता की धारा 250 की कार्यवाही में कब्जा दिलाने के संबंध में ख़ुद कीचड़ में पैदल चलकर मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया।
तहसीलदार ने मौके पर पटवारी अभिलेख खसरा व नक्शा का मिलान किया। ग्राम पटवारी कपिल प्रधान को मौके पर ही समझाइश दी गई गई कि खसरा अनुसार जिस खसरा नम्बर के जितने बटे नम्बर,खसरा में है, उसी अनुसार नक्शा शीट में सभी खसरा बटा नम्बरों के बटांकन अलग-अलग दिखना चाहिए। तहसीलदार ने यह संदेश सभी पटवारियों को देना चाहा है कि पटवारी अभिलेख खसरा व नक्शा का मिलान आवश्यक रूप होना ही चाहिए, तभी किसी भी खसरा नम्बर की मौके पर एकदम सही पहचान हो पाएगी।
मौके पर आवेदक रमेश पटेल व अनावेदकगणों को बुलाकर उनकीं भूमि के दस्तावेज व उनके द्वारा क्रय की गई भूमि की रजिस्ट्री देखी तथा सभी को नक्शा दुरूस्ती हेतु न्यायालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु समझाईश दी गई। ततपश्चात सभी को अपनी-अपनी भूमियों के सीमांकन करवाने हेतु सलाह दी गई। ऐसे ही आवेदक अंगूर कोटवार को शासन से सेवा भूमि मिली है तथा अनावेदकों व पड़ोसी कृषकों को भी मौके पर समझाइश दी गई कि वो सभी लोग मिलकर अपनी-अपनी भूमि के सीमांकन हेतु विधिवत सीमांकन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करे ततपश्चात सभी की समस्या का निराकरण हो जावेगा।
तहसीलदार शर्मा ने रविवार को ग्राम चौकी, बेसवां, रातातलाई, खेड़ा, अजनासरैय्यत,रेलवां,कचबेडी, बैडी,देवतलाब सहित अतरसमा का दौरा किया व क्षेत्र में तीन-चार दिनों से लगातार बारिश होने के बाद मौसम खुलने पर खेतों में फसलों की स्थिति व ग्रामों में शुद्ध पेयजल व मौसमी बीमारियों के बारे में ग्राम कोटवारों व ग्रामीणों से पूछताछ की।
हरदा नगर पहुंची जागृति यात्रा

हरदा, जयहिन्द न्यूज़। शनिवार को गुरु नानकदेव जी की जागृति यात्रा खिरकिया से हरदा दोपहर 4:00 बजे पहुंची। गुरुद्वारा साहिब के ज्ञानी जी के मार्गदर्शन एवं पिंकी बाबा के आशीर्वाद से सिंधी समाज के समाजसेवी सुरेश वाधवानी (बजाज शोरूम) के नेतृत्व में समाजसेवी अमर रोचलानी, हरीश पेसवानी, कमलेश जवरानी, खेमा कपूर, नंदू कपूर, रितेश असरानी एवं समाज के अन्य बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। गुरु नानक देव जी की जागृति यात्रा का भव्य स्वागत समाज द्वारा चांडक चौराहा, राठी पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा साहिब के बाहर फूल माला और प्रसाद द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कावड़ के साथ तिरंगा झंडा लेकर चले श्रद्धालु
हरदा, जयहिन्द न्यूज़। रविवार को सुबह 9 बजे से माँ रेवा में स्नान कर सिद्धेश्वर भगवान नेमावर से होते हुए रिदहेश्वर घाट हंडिया से चारूवा गुप्तेश्वर भगवान को नर्मदा जल से अभिषेक करने निकले कावड़ यात्रियों ने अपने कंधे पर कावड़ के साथ तिरंगा झंडा को भी लेकर बम-बम भोले जयकारे के साथ जयहिंद के नारे के साथ पैदल यात्रा की।
आर.आई.संतोष पथोरिया ने बताया कि यह कावड़ यात्रा दो दिवसीय होकर कुल 62 कि.मी.की है तथा सोमवार को खिरकिया तहसील के चरूवा गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचकर महाजलाभिषेक करेंगे। इस यात्रा में चलने वाले श्रद्धालुओं का जगह-जगह चाय नाश्ते से भक्तगणों ने स्वागत किया।
सांई मंदिर हरदा से हरदा शहर में लोगों ने चौक चौराहे व अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.