
• सुनील मालाकार
हरदा, UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़। किसी ने सोचा नही था कि पटेल परिवार पूरे जिलेवासियों के सुख-दु:ख का साथी बनेगा।


स्थानीय लोगों का मानना है कि सुदीप पटेल, संदीप पटेल चाहते तो भोपाल में पढ़ाई करने के बाद वहीं रुक जाते। उधर ही अपनी मौज में रहते और हरदा नहीं आते, मगर ऐसा नहीं किया। उन्होंने अपनी मातृभूमि को महत्व दिया और अपने जिले में रहने लगे। स्थानीय लोगों की नजरों में दोनों भाई एक करण है दूसरा अर्जुन। दोनों भाई अपनी मातृभूमि हरदा जिले की मिट्टी इतनी पसन्द करते हैं कि वो उसका तिलक लगाते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल पटेल जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद इतनी सक्रिय हुईं कि कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। श्रीमती पटेल को पूरे जिले की चिंता रहती है। हर गांव में विकास हो, जहां रोड बचे हैं, वहाँ रोड निर्माण हो जाये। श्रीमती पटेल कहती हैं ‘मेरे ससुर साहब को देखा है दिन-रात सबकी सेवा करते, इसलिये मैं भी चाहती हूं पूरा जिले के ग्राम कीचड़ मुक्त हो और मैंने हरसंभव कोशिश करते हुए हर गांव को कीचड़ मुक्त कर दिया है। सभी दूर नाली निर्माण किया है ताकि मच्छरों से मुक्ति मिल सके। जब शहरो में स्ट्रीट लाइट लग सकती है,तो हमारे गांवों में क्यों नहीं? अब हर गांव में भी स्ट्रीट लाइट लगती जा रही है। वो दिन दूर नहीं, जब पूरे गांव में अंधेरा खत्म हो जाएगा। अब हर गांव में दो पानी के टैंकर हो गए हैं, जिससे पानी की समस्या कम रहती है। हर गांव में नर्मदा जल लाने की कोशिश की जाएगी। जब शहरों में नर्मदा जल पहुंच रहा है, तो हमारे गांवों में क्यों नहीं!
विधायक कमल पटेल परिवार ऐसा परिवार है, जो जनता की सेवा के लिये 24 घंटे तत्पर रहता है। किसान पुत्र कमल पटेल ने दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री विष्णु राजोरिया को हराया था। उनके बड़े बेटे संदीप पटेल भी सेवा में जुटे हुए हैं। सुदीप पटेल ने जनपद पंचायत चुनाव लड़ा और जीते। खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष बने। छोटी बहू कोमल पटेल भी जिला पंचायत चुनाव जीतीं और जिला पंचायत अध्यक्ष पद संभाला। उनका परिवार ऐसा है जो कभी थका हुआ नहीं देखा, हमेशा एनर्जी के साथ देखा है।जब कमल पटेल विधायक नहीं बने थे, तब गांवों की ये हालात थी कि पूरे गांव में बारिश के समय में कीचड़ ही कीचड़ रहता था। शहरों का आने जाने का रास्ता बन्द हो जाता था। कमल पटेल और पटेल परिवार की सक्रियता के कारण अब एक बार फिर हरदा जिला विकास की राह पर द्रुतगति से चल पड़ा है। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.