हरदा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले के टिमरनी में पिछले सप्ताह अनुविभागीय अधिकारी जेपी सैयाम का तबादला सिवनी जिले में कर दिया गया था, इसके बाद यहां यह पद रिक्त हो गया था।जिला कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने टिमरनी के एसडीएम के लिये अंकिता त्रिपाठी को नियुक्त किया है। एसडीएम अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि टिमरनी की कानून-व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी और उसे कभी भी बिगड़ने नही दिया जाएगा। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्य किया जाएगा। सभी की समस्या को हल करने की कोशिश की जाएगी। अनुभाग क्षेत्र में निरीक्षण किया जाएगा। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बिना दस्तावेज वाहनों की जांच
हरदा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि ओवरलोड वाहन चल रहे हैं व बिना दस्तावेज के वाहन चलाए जा रहे हैं। इसी के चलते जिले के ग्राम सिराली में मकड़ाई रोड पर जिला परिवहन अधिकारी जगदीश सिंह भील ने बिना दस्तावेज वाले वाहनों की जांच की व चालानी कार्रवाई की गई। श्री भील ने बताया कि दस हजार रुपये का चालान काटा गया है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रखेंगे।
स्वस्थ शिशु है स्वस्थ राष्ट्र का प्रतीक : कलेक्टर
हरदा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने पोषण माह के आयोजन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिशु के जन्म के पश्चात पहले हजार दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते है। इस समय अगर शिशु को सही पोषण मिलता है तो उसका शारीरिक एवं मानसिक विकास अच्छी तरह से हो पाता है। स्वस्थ शिशु स्वस्थ राष्ट्र का प्रतीक है।इस मौके पर जिला सीईओ लोकेशकुमार जांगिड़ भी मौजूद थे।UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.