वार्ड 14 में घुसा पानी, एसडीएम ने संभाला मोर्चा

खिरकिया UPDATE/दैनिक जयहिंद न्यूज़। नगर के वार्ड क्रमांक 14 में भारी बारिश के कारण पहेट रोड पर घरों में घुसा पानी। ओमप्रकाश पिता गुलाब व ओमनारायण पिता गुलाब राजपूत का मकान जलमग्न हुआ। इस घटना की सूचना मनोज अमरूते द्वारा एसडीएम को मोबाइल पर पर दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम वीपी यादव ने तुरंत नगर पालिका अमला और स्वयं मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पानी निकासी के लिए नगरपालिका कर्मचारी को तुरंत नाली तोड़कर निकासी का आदेश दिया। किसी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना देने का आश्वासन दिया। नायाब तहसीलदार निमेष पांडे व नगर परिषद कर्मचारी गौरी मालाकार, पवन राजपूत आदि उपस्थित थे। वार्ड 14 निवासी लाला अमरुते ने एसडीएम सभी दूर देखने पहुंचे व घुटने-घुटने पानी में चले गए। खुद आगे बढ़कर लोगों की मदद की। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief