खिरकिया, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़/ भोपाल। वार्ड नंबर 15 की प्राथमिक शाला में नगर परिषद सीएमओ आत्माराम सांवरे, उपयंत्री ने बच्चों को चप्पल वितरित की। इस मौके पर शिक्षक राजेश गहरवाल सहित स्टॉफ मौजूद था।
साप्ताहिक जनसुनवाई में आये दो आवेदन
खिरकिया, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़/ भोपाल। सप्ताहिक जनसुनवाई में दो आवेदन आये। एक नगर परिषद में नालियों की सफाई, रोड़ पर अतिक्रमण व दूसरा आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग का। अनुविभागीय अधिकारी वीपी यादव ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ शिवजी सोलंकी, तहसीलदार विन्की सिंह मारे, अजय कुशवाह, उमाकांत वर्मा मंडी सचिव आदि उपस्थित थे। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.