UPDATE/ItrainU इंस्टीट्यूट इंदौर : IT को कश्मीर और लद्दाख के छोटे से गांवों तक पहुंचाने का संकल्प

ItrainU इंस्टीट्यूट इंदौर ने की सहरानीय पहल, इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती निशा चौहान ने धारा 370 हटाने का स्वागत किया और उन्होंने संकल्प लिया है कि वो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को कश्मीर एवं लद्दाख के छोटे से छोटे गांव तक पहुंचाने में सरकार की मदद करेंगी।

उनका मानना है कि कश्मीरी एवं लद्दाख के छात्रों एवं छात्राओ को IT – informtion technology क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाए, जिससे कि उन्हें भारत मे कही भी जॉब आसानी से मिल सकेगी। रोजगार मिलने से वहाँ के परिवारों की आर्थिक स्थति सुधरेगी और वहां पर भी शांति और खुशहाली आ जाएगी। जब हम एक कदम उनकी तरफ बढ़ाएंगे उनकी तरक्की के लिए, तो जरूर वह भी हमारी तरफ एक कदम बढ़ाएंगे। निशा चौहान भारत की पहली महिला है, जिन्हें Cisco कंपनी का CCIE सर्टिफिकेट मिला है। वे कश्मीरी छात्रों एवं छत्राओं को फ्री में IT ट्रेनिंग देंगी, वह भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कोर्स जैसे की क्लाउड टेक्नोलॉजी AWS, Azure, Cisco कंपनी के कोर्स जैसे, CCNA साथ मे कंप्यूटर हार्डवेयर एवं Linux और MCSE, सायबर सिक्योरिटी के भी कोर्स वह फ्री में कराएँगी।छात्रों को सिर्फ अपनी रहने और भोजन की व्यवस्था खुद करनी होगी पर लेटेस्ट कोर्सस उनको फ्री में itrainu कराके देगी। निशा चौहान ने बताया कि वह Cisco कंपनी से भी बात करेंगी जिससे कि इन छात्रों को जॉब दिलाने में भी मदद मिल सके। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief