केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में खुशहाली एवं समृद्धि आएगी – विष्णु दत्त शर्मा…
पर्यटन नगरी खजुराहो के मेला ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि अटल जी की योजना नदी जोड़ो अभियान के तहत केन बेतवा लिंक परियोजना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साकार करके बुंदेलखंड अंचल को एक बड़ी सौगात प्रदान की है ।
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खजुराहो के मेला ग्राउंड में आज खजुराहो लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एवं चंदला विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, इस सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता टीमें पन्ना में होने वाले 25 तारीख को पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर आयोजित फाइनल मुकाबले में सम्मिलित होंगे ।
खजुराहो के मेला ग्राउंड में आज दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम ने उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया, विधायक अरविंद पटेरिया ने अपने संबोधन ने सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से हो रहे विकास कार्य एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के द्वारा योजना की एक बेहतरीन सौगात देने हेतु धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया, बनियों प्रयागराज मंत्री ने भी अपने सूचना संबोधन के माध्यम से अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया ।
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड अंचल के लिए वरदान साबित होगी एवं इस क्षेत्र में समृद्धि आएगी साथ ही पलायन रुकेगा एवं लोगों को अपने खेत तक पानी मिलेगा , अपने हिंदी जल शक्ति मंत्री सियार पाटिल के खजुराहो आगमन पर एवं स्केल मौसम में सम्मिलित होने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से उनके आगमन से न सिर्फ खेल महोत्सव में सम्मिलित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ है बल्कि केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी यह एक महत्वपूर्ण योजना को भी रफ्तार मिलेगी ।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि विष्णु दत्त शर्मा जी ऐसे ऊर्जावान नेता हैं जिन्होंने अपने अध्यक्षी कार्यकाल के दौरान न सिर्फ मध्य प्रदेश में बंपर जीत दिलवा कर सरकार बनवाईं बल्कि लोकसभा चुनाव में भी 29 में से पूरी की पूरी 29 सीटे जितवा करके कांग्रेस का सफाया किया है, आपने कहा केन बेतवा लिंक परियोजना जो कि बुंदेलखंड अंचल की एक बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना को 2030 तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा इस योजना के माध्यम से किसानों को बहुत लाभ होगा जिससे उनके जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि आएगी, आपने कहा यह वही स्थल है जहां हमारे प्रधानमंत्री जी ने केंद्र परियोजना की आधारशिला रखी थी और आज वह दूसरी बार खजुराहो आए हैं यहां आकर उन्हें बहुत ही सुखद अनुभूति हुई क्योंकि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में एक लाख से ऊपर खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो सपना है कि हम ओलंपिक में और विश्व के अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलो के माध्यम से अधिक से अधिक पदक जीत सकें वह हमारे गांव देहात से खिलाड़ी निकल कर प्रधानमंत्री जी का सपना साकार करेंगे ।
इस अवसर पर विजय राघौगर (कटनी) के विधायक संजय पाठक, नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा सहसंयोजक सिद्धार्थ शंकर सिंह बुंदेला, पंकज पांडे, राजनगर विधानसभा संयोजक शैलेंद्र यादव सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विजय अटवाल तथा श्याम बाबू त्रिवेदी के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन सिद्धार्थ शंकर सिंह बुंदेला के द्वारा किया गया ।



You must be logged in to post a comment.