• मुकेश जायसवाल
बाढ़ से हुई क्षति का घर-घर जाकर लिया जायजा और अधिकारियों को दिए निर्देश


खण्डवा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार खालवा विकासखण्ड के ग्राम आशापुर व सुन्दरदेव ग्रामों में गत दिनों अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने दोनों ग्रामों में पीडि़त परिवारों के घर-घर जाकर बाढ़ से हुई क्षति के संबंध में जानकारी ली तथा परिवारजनों को विश्वास दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडि़तों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत अधिकतम सहायता स्वीकृत की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह, एसडीएम हरसूद श्री अशोक जाधव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने आशापुर में पीरू भाई, गब्बूर हुसैन, गुलाब खां, मासूम बी, नवसी बाई, रेखा बाई, सुनील पेंटर, महेश, सेवकराम, कृष्णाबाई, संतोष, भागीरथ, कड़वा भाई व रामेश्वर के घर जाकर वर्षा से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के मकान गिर गए है उनके पुनः निर्माण के लिए पीडि़त परिवारों को पर्याप्त मात्रा में तीन दिवस की समय सीमा में बांस व बल्ली उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने आशापुर में भारी वर्षा से पुराने पुल में हुई क्षति को भी देखा तथा सेतू निगम व सड़क विकास निगम के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर कल से ही पुल मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि लगभग 55 लाख रू. इस पुल की मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ श्री सुरेश टेमने को निर्देश दिए कि जो परिवार प्रधानमंत्री आवास की पात्रता रखते है उन्हें इस योजना में मदद दी जायें। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने एसडीएम हरसूद को निर्देश दिए कि शनिवार को आशापुर में ग्राम सभा आयोजित कर सभी पीडि़त परिवारों की समस्याएं सुने तथा जो परिवार सर्वे से छूट गए उनके नाम भी बाढ़ राहत प्रकरणों के लिए जोड़ें जायें। उन्होंने गांव की पटवारी को निर्देश दिए कि एक-एक घर जाकर सर्वे करे और प्रयास करे कि कोई भी बाढ़ पीडि़त परिवार राहत से वंचित न रहे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने आदिवासी बहुल ग्राम सुन्दरदेव में रामलाल व कालू के घर भी गए। उन्होंने सुन्दरदेव में अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिए कि तेज वर्षा से जो बिजली के खम्बे टूट गए है उनके स्थान पर अगले एक सप्ताह में नये खम्बे लगाये जायें। उन्होंने मुख्य वन संरक्षण श्री एस.एस. रावत से कहा कि वन ग्राम सुन्दरदेव के ग्रामीणों की पेयजल समस्या व आवास समस्या के लिए हर संभव मदद करें। उन्होंने गांव में दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश भी विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को गेहूं, चावल व केरोसिन के अलावा तुअर की दाल भी दिलाई जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की। ग्रामीणों ने इस अवसर पर बताया कि गांव के बाहर स्टॉप डेम के बनने से अतिवर्षा का पानी गांव में घुस गया था जिससे बाढ़ की स्थिति बनी, जिस पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने स्टॉप डेम को तोड़ने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए।
आदिवासियों के विकास के लिए हरसंभव मदद दी जायेगी, प्रभारी मंत्री सिलावट खालवा में आदिवासी दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

खण्डवा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। प्रदेश सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। आदिवासी वर्ग बहुत मेहनती व ईमानदार होता है। इस वर्ग के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को खालवा में आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी को आदिवासी दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर उत्कृष्ट विद्यालय के जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन स्वीकृत करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री अमित चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री इंदल सिंह पंवार व श्री ओंकार पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों ने सामूहिक आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्रामीणों की मांग पर खालवा में नए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रू. स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आदिवासियों को पात्रता के आधार पर आवासीय पट्टे दिलाये जायेंगे। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित आदिवासी ग्रामों में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जायें तथा पीडि़त परिवारों को बांस, बल्ली, खाद्यान्न व नगद राहत जैसी मदद दी जायें। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस अवसर पर कहा कि सभी आदिवासी व गरीब परिवारों में बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव मदद दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित आदिवासी विद्यार्थियों से कहा कि वे बड़े सपने देखें तथा उन्हें साकार करने के लिए बड़े प्रयास ही करें।
आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए कर्जे होंगे माफ, सभी वनग्राम राजस्व ग्राम बनेंगे
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आदिवासी दिवस पर छिंदवाड़ा में आदिवासियों को दी सौगातें
खण्डवा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए गए सभी कर्ज माफ होंगे। इससे प्रदेश के डेढ़ करोड़ आदिवासी साहूकारों के कर्ज से मुक्त होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बताया कि सरकार ने इसके लिए सभी औपचारिक व्यवस्थाएँ कर ली हैं। सभी 89 अनुसूचित क्षेत्रों में यह कर्ज 15 अगस्त तक माफ होना शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने इस अवसर पर साहूकारों से लिए कर्ज माफ करने के संबंध में कहा कि किसी आदिवासी ने कर्ज लेने के लिए अपनी जेवर, जमीन गिरवी रखी है तो वह भी उन्हें वापिस होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में कोई साहूकार अनुसूचित क्षेत्र में साहूकारी करेगा तो उसे लायसेंस लेकर नियमानुसार धंधा करना होगा। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर बगैर लायसेंस के किसी ने अनुसूचित क्षेत्रों में साहूकारी का धंधा किया तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और इसे गैरकानूनी माना जायेगा। यह कर्ज आदिवासी नहीं चुकाएंगे। श्री कमल नाथ ने वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं
ऽ अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए गए सभी कर्ज माफ होंगे।
ऽ 15 अगस्त 2019 को साहूकारों से लिए गए सभी कर्ज पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे।
ऽ जेवर, जमीन यदि गिरवी रखी है, तो वापिस की जाएगी।
ऽ भविष्य में कोई साहूकार अनुसूचित क्षेत्र में साहूकारी का धंधा करना चाहता है तो लायसेंस और नियमों का पालन करेंगे।
ऽ बगैर लायसेंस के साहूकारी का धंधा या नियमों का उल्लंघन किया तो ऐसा कर्ज नहीं चुकाया जाएगा।
ऽ आदिवासियों को डेबिट कार्ड दिए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर ए.टी.एम. से निकाल सकेंगे 10 हजार रूपए।
ऽ हर हाट बाजार में खोले जायेंगे ए.टी.एम।
ऽ खारिज वनाधिकार पत्रों का फिर से परीक्षण होगा और वनाधिकार पत्र जारी होंगे।
डेबिट कार्ड देंगे और हर हाट में खोलेंगे एटीएम
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश के 89 अनुसूचित क्षेत्र विकासखंडों के आदिवासियों को साहूकारों से मुक्त कराने के लिए सरकार उन्हें रुपे, डेबिट कार्ड देगी। इसके जरिए वे जरूरत पड़ने पर दस हजार रुपये तक ए.टी.एम से निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि हर हाट बाजार में ए.टी.एम. खोले जायेंगे।
मुख्यमंत्री मदद योजना
आदिवासी समाज में जन्म और मृत्यु के समय होने वाले रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए श्री कमल नाथ ने श्मुख्यमंत्री मदद योजनाश् का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार में अगर बच्चा या बच्ची का जन्म होता है तो उस परिवार को 50 किलो चावल अथवा गेहूँ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह अगर किसी आदिवासी परिवार में मृत्यु होती है तो उस परिवार को एक क्विंटल चावल अथवा गेहूँ दिया जाएगा। इस मौके पर खाना बनाने के लिए उन्हें बड़े बर्तन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
आष्ठान योजना
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आदिवासी समाज के देव-स्थलों को सुरक्षित रखने और उन्हें संरक्षण देने के लिए सरकार ने आष्ठान योजना शुरू की है। इससे हम आदिवासी समुदाय के कुल देवता और ग्राम देवी-देवताओं के स्थानों में स्थापित देवठान का निर्माण करेंगे, उनका जीर्णोद्धार किया जायेगा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी संस्कृति और उनके गौरवशाली इतिहास को संरक्षित करने के लिए राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृति में जबलपुर में 500 करोड़ रुपये की लागत से संग्रहालय बनाया जायेगा।
सिलावट ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

खण्डवा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को खण्डवा शहर में स्थित शहीद स्मारक पर जाकर देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बड़ाबम चौराहा स्थित नेहरू पार्क में पं. नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। UPDATEMPCG/Bhopal

You must be logged in to post a comment.