मूसलाधार बारिश, नर्मदा उफान पर, देर रात मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद

• बृजभूषण दसौंधी की रिपोर्ट

सनावद/खरगोन UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़ भोपाल।

पूरे प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश का असर यहां नर्मदा जल स्तर पर भी पड़ा। रविवार से हो रही तेज बारिश के बाद इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बना मोरटक्का पुल को नर्मदा नदी का पानी छू गया। रविवार देर रात 11:00 बजे से प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन को रोक दिया। देखते ही देखते पुल के समीप बना मंदिर डूब गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में इस तरह के हालात बने थे। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस मार्ग पर आवागमन बंद हो जाने से दोनों तरफ भारी वाहनों की कतारें लग गई। हालांकि रविवार को खरगोन जिले में मूसलाधार बारिश नहीं हुई।यहां रुक-रुक कर अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई परंतु अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश का असर यहां के जनजीवन पर पड़ा। एसडीएम ने आवागमन बंद किए जाने की पुष्टि की है। पुल की फाइल फोटो UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief