गोवर्धन पूजा के दिन निहारिका इसे बचाने खुद आगे आईं
• हरीश बाबू
भोपाल updatempcg.com
दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
एक ओर जहां पूरे देश ने गोवर्धन पूजा के दिन गौ माता की पूजा करके मनाया, लेकिन भोपाल की एक युवती ने पूजा न करके गौ माता की सच्ची सेवा करके साक्षातरूप से मनाया। दरअसल भोपाल के कमला नगर क्षेत्र के कोटरा सुल्तानाबाद में एक गाय का बछड़ा बेसुध पड़ा था। यह नजारा निहारिका सक्सेना ने यहाँ से गुजरते हुए देखा। निहारिका ने जैसे ही यह नजारा देखा उससे रहा नहीं गया। उसने आस-पास के लोगों से मदद मांगी। पार्षद से लेकर, गौ माता की रक्षा का राग अलापने वाले हिन्दू समाज के ज्यादातर ठेकेदारों को फ़ोन कर मदद भी मांगी, लेकिन कोई भी मदद ले लिए नहीं आया। यही नहीं उसी क्षेत्र की एक पशु चिकित्सक से फ़ोन पर बात की और उसे बछड़े की गंभीर हालत की जानकारी देते हुए मदद की अपील की, लेकिन उसने यह कहते हुए टाल दिया कि वो आज कहीं और हैं किसी और को बुला लो।
इसी दौरान निहारिका ने उस बछड़े को बचाने के पूरे प्रयास किये और बीच-बीच में उसे पानी पिलाती रही। फिर उसने एक ग्वाला को फोन कर बुलाया। इस पूरे घटनाक्रम के बहुत देर बाद ग्वाला वहां आया और उस बछड़े को ठीक किया। सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने के बाद इस घटनाक्रम की जानकारी निहारिका ने मेरा देश मेरा प्रदेश डॉट कॉम को दीं। निहारिका ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन लोग गोवर्धन पूजा पर गौ माता की पूजा तो धूम धाम से करते है पर जब उसी गाय का बछड़ा बेसुध पड़ा तो कोई आगे नहीं आया। उसने बताया कि मैँ कमला नगर क्षेत्र के कोटरा सुल्तानाबादसे गुजर रही थी। तभी मैंने वहां एक बछड़ा सड़क पर तड़प रहा था पर कोई उसे बचाने आगे नहीं आ रहा था। लोग खड़े तमाशा देख रहे थे या शायद उसके मरने का इंतेज़ार कर रहे थे। मैने लोगों को बुलाकर पानी मांगा। पानी डालने से वो थोड़ा होश में आया। उसके बाद मैंने ना जाने मदद के लिए कहां-कहां कॉल किया पर कोई आने को तैयार नहीं हुआ।
सुश्री निहारिका ने बताया कि मैंने इसी क्षेत्र की एक पशु चिकित्सक को भी फ़ोन पर बछड़े की गंभीर हालात की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी यह कहते हुए टाल दिया कि वो आज कहीं और हैं किसी और को बुला लो। फिर मैंने एक ग्वाला से संपर्क किया। लगभग डेढ़ घंटे बाद एक ग्वाला आया और उसने उस बछड़े की जान बचाई और फिर उसका इलाज भी करवाया। अंततः उस बछड़े को फिर से खड़ा देख मेरी जान में जान आई। निहारिका ने कहा कि इस पूरे वाकया में इंसानियत फिर शर्मसार हुई, लेकिन अब वह गाय व उसका बछड़ा दोनों स्वस्थ हैं। आज के इस पूरे घटनाक्रम में एक बात तो साफ हो गई कि लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर अपडेट होने के लिए फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन जब असल में मदद की बात आती है तो लोग मूकदर्शक बन तमाशा देखते हैं।
निहारिका ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि आप सभी से गुज़ारिश है कि इन बेजुबानों को नजरअंदाज ना करें और अगर कोई बेजुबान जानवर किसी मुसीबत में दिखे तो उसकी मदद जरूर करें। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.