हरदा UPDATE/जिले के ग्राम नोसर की स्थानीय गायत्री विद्या मंदिर
हॉयर सेकेंडरी स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने स्वयं के द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडलों का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा आर्ट इन क्राफ्ट ,सलाद डेकोरेशन साथ ही रंगोली बनाई गई,जिसमें वृक्ष बचाओ जल बचाओ स्वच्छता और भारत की एकता का संदेश दिया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद्रशेखर दुबे रिटायर्ड रीजनल मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष श्री अनिल राजपूत, गायत्री परिवार के मंगलेश तिवारी, बलवीर सिंह राजपूत एवं स्कूल समिति अध्यक्ष गायत्री देवी मौर्य एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। UpdateMpCg/Bhopal

You must be logged in to post a comment.