कार्य में लापरवाही बरतने पर पीड़ित किसानों ने दिया ज्ञापन

चंदेरी UPDATE/ राजघाट बांध परियोजना से संचालित चंदेरी माइक्रो इरिगेशन स्कीम के तहत पाइप लाइन में ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से पीड़ित किसानों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजघाट बांध परियोजना से चंदेरी माइक्रो इरिगेशन स्कीम के तहत नहर पाइपलाइन डालने हेतु एएनएस कंपनी द्वारा जो गड्ढे खोदे गए थे उनकी मिट्टी समतल नहीं किए जाने से और मिट्टी एवं पत्थर खेतों में पड़े रहने के कारण किसानों को सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है। साथ ही आगामी चना और गेहूं की फसल भी प्रभावित होने की आशंका है। इस समस्या से निजात दिलाने हेतु ग्राम खानपुर के निवासियों ने एकत्रित होकर एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में नायाब तहसीलदार चंदेरी विनीत गोयल द्वारा स्वीकार किया गया।

क्या कहते हैं जिम्मेदार अफसर

आपके द्वारा जानकारी संज्ञान में आई है। मैं विभाग के एसडीओ को भेजकर जांच करवाकर खेतों में समतलीकरण का कार्य करवाता हूं।
आरपी गुप्ता चंदेरी माइक्रो इरिगेशन स्कीम

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief