दबंग टीआई जयंत मर्सकोले के आने के बाद कम हुआ क्राइम

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। एसपी भगवतसिंह ने हरदा जिले में अपराध पर रोक लगे और अनुभवी टीआई का साथ मिले, इसके लिये वो हर प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने हरदा सिविल के लिए टीआई जयंत मर्सकोले का चुनाव किया और जयंत मर्सकोले टीआई परफेक्ट नजर आ रहे हैं। सिविल थाने में अपना कार्य संभाला ओर जुट गये। सिविल पुलिस थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले का जन्म 15 अगस्त 1981 को छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में हुआ। सन 2007 में सब इंस्पेक्टर बने। इंदौर के मल्हारगंज सदर बाजार व एमजी रोड थाने में सेवा दी। 15 जनवरी 2014 को सराहनीय कार्य के चलते टीआई बने और रेलवे में कटनी जंक्शन पर सेवा दी। जहां कई मुजरिम पकड़े। जून 2018 को बैतूल जिले के भैसदेही पुलिस थाना में रहे। इसके बाद 25 जुलाई 2019 को हरदा में दस्तक दी। हरदा सिविल थाना में प्रभार के बाद शांति व्यवस्था कायम की। मालूम हो कि टीआई के नेतृत्व में ढाई किलो गांजा जब्त किया। थाना क्षेत्र में कड़क गश्त के चलते चोर, बदमाश भूमिगत हो गये हैं। यातायात व्यवस्था में सुधार किया। सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सफल शांति व्यवस्था बनाई है। एसपी साहब के विश्वास पर खरे उतर रहे हैं। जनता भी उनके कार्यो की सराहना कर रही है।

टीआई श्री मर्सकोले ने बताया, मुझे एसपी साहब व एडनिशल एसपी व एसडीओपी साहब के मार्गदर्शन के चलते कोई दिक्कत नहीं आती। यहां पूरी कोशिश करूंगा कि अपराध कम हो। जरूरत पड़ने पर अपनी जान भी दे सकता हूँ। मेरे लिये देश सेवा पहले है। जनता अपराधों की जानकारी दे सकती है। मैं सब बहनों का भाई हूं। अगर कोई आपके साथ छेड़खानी करे तो मुझे फोन कर सकती हैं।UpdateMpCg/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief