प्रदेश को कोरोना मुक्त घोषित करे सरकार
स्कूल खोलने से पहले पालकगणों को आश्वासन मिले : जनता कांग्रेस

भोपाल UPDATE MPCG. कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को दरकिनार कर मध्यप्रदेश सरकार 20 सितंबर से सभी कक्षाऐं पहली से बारहवीं तक प्रारंभ करने जा रही है ।


जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने जारी वक्तव्य में कहा है कि जनता अभी इस बात पर कैसे यकीन करे की कोरोना चला गया है एक ओर आपकी तीसरी लहर से निपटने की तैय्यारीयों की खबरें मन विचलित कर रही हैं , तो दूसरी ओर आप स्कूल माफिया के दबाव में सारे स्कूल खोलने का फरमान जारी कर चुके हो । पालकगण जनता की दुर्दशा यह है कि वह अपनी व्यथा कहे तो किस से कहे आपकी सरकार में कोई सुनने वाला नहीं और सदा मौन रहने वाला विपक्ष आज बचा ही नहीं । प्रदेश के यह घबराये हुये मां बाप किससे व्यथा कहें अपनी ? स्कूल संचालक आनलाईन कक्षाऐं बंद कर चुके हैं अब घर मे पढना संभव नहीं । यदि बच्चे स्कूल जाते हैं तो तीसरे वैरीयेंट का डर है क्योंकि बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है ।
वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार या तो कोरोना मुक्त घोषित कर दे प्रदेश को और कह देवे एक बार की बच्चों का कोई रैंडम टैस्ट नहीं होगा अब किसी प्रकार का कई डर नहीं है तो भी पालकगण सांत्वना माने ।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी जनता कांग्रेस पार्टी ने आशंका व्यक्त करती है कि यदि तीसरी लहर आ गई तो इन बच्चों के साथ होने वाली हानियों और घटनाओं का जिम्मेवार कौन होगा ? इस जवाब की अपेक्षा है मुख्यमंत्री महोदय से !!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief