
पढाई एवं परीक्षा आन-लाइन हों : जनता कांग्रेस ने दिया ज्ञापन..
महू UPDATE MPCG : तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते जो अभिभावक अभी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं उन पर कुछ नये तरीकों से दबाव बनाया जाने लगा है । आनलाईन क्लासेस बंद की जाते हुए कुछ स्कूलों में आफलाईन टैस्ट आयोजित किये जा रहे हैं जिनमें छात्रों की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य है जिसका विरोध करते हुए जनता कांग्रेस महू नगर अध्यक्ष विकास यादव ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय महू जाकर देते हुए कहा है कि हमारे द्वारा जनता की मांग अनुसार आफलाईन टैस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने हेतु मांग की जायेगी । विकास यादव ने कहा कि अभी महू शहर दूसरी लहर में हुई भयानक त्रासदी भूला नहीं है और स्वयं को उत्कृष्टता का दर्जा देने वाली सरकार को अभी यह नहीं भूलना चाहिये की दूसरी लहर में उसको असहाय होते हुए इसी जनता ने प्रत्यक्ष देखा है फिर ऐसे में छोटे अबोध बच्चों को घरों से निकालकर स्कूल में इकट्ठा करने का यह घातक प्रयोग क्यों किया जा रहा है । अत: आनलाईन पढाई घरों से ही जारी रखी जाये एवं वर्तमान में जो अभिभावक बच्चों को स्कूल ना भेजना चाहें अभी उन पर कोई दबाव ना बनाया जाये ! इस दौरान अमित गोगलीया, अजहर नूर, ऐजाज खान, मनोज चावरे, सागर चौहान आदि कई कार्यकर्ता एवं पालकगण उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.