बढ़ रहा है मलेरिया और डेंगू का प्रकोप, किट नहीं होने से कराई जा रही है प्राइवेट जांच

Bamanala khargone UPDATE MPCG. भीकनगांव तहसील के सबसे बड़े कस्बे बमनाला में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकारी अव्यवस्थाओं ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.
इधर, जब सरकारी अस्पताल में संपर्क किया गया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. पटेल ने बताया कि 15 से 20 दिन पहले मलेरिया व डेंगू के 20 मरीज निकले थे, शासकीय हास्पिटल में किट नही होने से प्रायवेट में जांच करवाई जिनमे से 15 मरीज रिकवर हो चुके है.
शेष मरीजों को रेफर कर दिया
उन्होंने बताया कि दवाई छिड़काव के लिए जब पहला मरीज निकला तब मलेरिया विभाग व पंचायत को सूचित किया गया पर न अब तक दवाई छिड़काव किया गया न ही साफ सफाई करवाई गई.

नालियां नहीं होने से रहवासियों के घरों का पानी व वाहनों के वाशिंग का पूरा पानी सड़क पर आ रहा है. रहवासी सन्दीप बड़ोले के मकान के सामने पूरा पानी भर रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और ज्यादा फैलने की आशंका बढ़ गई है.
सन्दीप ने कई बार पंचायत में जिनका पानी सड़क पर बह रहा है उनको मौखिक शिकायत की पर उसका हल नहीं निकल रहा है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief