प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला : जनता कांग्रेस

लॉ एण्ड आर्डर चाटुकारिता और मुखबिरी के भरोसे
अमित वर्मा
महासचिव
जनता कांग्रेस पार्टी
कार्यालय : सिविल लाईंस, भोपाल (मप्र.)
हैल्पलाईन :8871678817

भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय से जारी वक्तव्य में कहा कि आज मध्यप्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं भ्रष्टाचार का हर क्षेत्र में बोलबाला है। सैटिंगबाजी और चाटुकारिता चरम पर है लोकतंत्र को खतरे में डालकर अधिकांश कलमें और कलमधारक अधिकारियों को हार पहनाने मात्र के लिये बचे हैं।

विपक्ष मौन है जनहितैषी मुद्दे विपक्ष की झोली से गायब है. प्रदेश सरकार का कोई विजन नहीं, युवाओं के लिये, किसानों और बेरोजगारों के लिए कोई योजना नहीं। आम आदमी बिजली और स्कूल की मार से ग्रस्त है. अपनी कमाई का आधे से अधिक हिस्सा वो बिजली,स्कूल और कर्जों को निपटाने में लगा रहा है और ऐसे में मोदी और शिवराज सरकार आम आदमी की थाली से खाना छीनने का काम करते हुए महंगाई हर दिन बढाती जा रही है. पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम आसमान पहुंच चुके हैं. कोई विजन नहीं है महंगाई को कंट्रोल करने का. असहाय खड़ी सरकार धन्ना सेठों के ईशारों पर काम करती नजर आ रही है .

जनता कांग्रेस पार्टी के मंच से सदैव जनता के हित की बात उठी है और उठती रहेगी. आज जनता तीसरे विकल्प की ओर अग्रसर हो चली है । जिसके परिणामस्वरूप आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश के साथ-साथ निकायों में भी निर्दलीयों एवं तीसरे मोर्चे की पार्टियों की सरकारें वर्चस्व में आती दिखायीं देंगी जिनका उद्देश्य होगा प्रदेश को चाटुकारिता और मुखबिरी से मुक्त साम्राज्य देना जिसमें भय, भूख और भ्रष्टाचार का नामोनिशान ना हो…

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief